चूरू, उप वन संरक्षक सविता दहिया के निर्देशों की अनुपालना में क्षेत्राीय वन अधिकारी अनूप कुमार शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने चूरू शहर के विभिन्न मांझा विक्रेताओं के यहां छापा मारकर प्रतिबंधित चाईनीज मांझा के 27 रोल जब्त किए।
जिन विक्रेताओं के पास चाईनीज मांझा मिला, उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है। वन विभाग की इस कार्यवाही में वनपाल नरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, गोपीचंद शर्मा, बालराूम, वन रक्षक शांति प्रकाश, मुकेश कुमार, कृष्णा सहू, चालक रणजीत मीणा आदि शामिल हुए।
उप वन संरक्षक सविता दहिया ने विक्रेताओं एवं आमजन से अनुरोध किया है कि चाईनीज मांझा दुपहिया वाहन चालकों, राहगीरों के साथ-साथ पक्षियों के लिए काफी घातक है तथा प्राणलेवा साबित हो सकता है। चूरू मुख्यालय पर भी नेचर पार्क में एवं अन्य तालाबों मंे काफी पक्षी पाए जाते हैं। इसलिए चाईनीज धागे का उपयोग, विक्रय नहीं करें। चाईनीज धागे से पक्षियों के पंख, गर्दन आदि कट जाते हैं।