चिकित्सासीकर

मिलावट की आशंका पर 3 हजार 480 लीटर घी सीज

Avertisement

अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में पलसाना, रींगस व नवलगढ़ में कार्रवाई

सीकर, मिलावटखोरों पर नकेल कसने तथा आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो, इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन में सीकर जिले में दो तथा झुंझुनूं जिले में एक जगह जयपुर, सीकर व झुंझुनूं की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान मिलावट की आशंका पर 3 हजार 480 लीटर घी जब्त किया। संयुक्त आयुक्त डाॅ सत्यनारायण धोलपुरिया व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह की देखरेख में कार्रवाई की गई।

सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशन में जयपुर, सीकर व झुंझुनूं की टीम द्वारा शनिवार को पलसाना, रींगस व झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में संयुक्त रूप से कार्रवाई कर घी के चार सैम्पल लिए गए। तीनों जगहों से मिलावट की आशंका पर 3 हजार 480 लीटर घी जब्त किया गया। सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जयपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, लोकेश शर्मा, सीकर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा व झुंझुनूं के महेन्द्र सिंह, मेहनतकश व लालू प्रसाद यादव की टीम ने पलसाना के बजरंगलाल सांवरमल के यहां से मिलावट की आशंका पर 3 हजार 400 लीटर घी सीज किया और दो सैम्पल लिए। वहीं रींगस के श्री रिद्धी सिद्धी किराणा एण्ड जनरल स्टोर के यहां से घी का एक सैम्पल लिया और 14 लीटर घी सीज किया। झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में श्री लक्ष्मी टेड्रिंग कंपनी के यहां से 66 लीटर घी सीज किया और एक सैम्पल लिया गया। उन्होंने बताया कि ये तीनों की घी का बडे़ पैमाने पर व्यापार करते हैं तथा शेखावाटी के बडे़ व छोटे कस्बों में सप्लाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button