Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – वन विभाग की फर्जी टीम बन कर लूट की वारदात को दिया था अंजाम

Avertisement

चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] वन विभाग की फर्जी टीम बन कर ट्रक चालक से नगदी एवं मालिक से फोन पे के माध्यम से लूट करने के चार आरोपियों को सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि फर्जी वन विभाग की टीम बन कर रूपये लूटने के मामले में आरोपी शोयल खान पुत्र ईलियास खान जाति कायमखानी उम्र 21 साल निवासी कायमसर पुलिस थाना रामगढ शेखावाटी जिला सीकर, भानुप्रताप सिह पुत्र सवाईसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी परसनेउ पुलिस थाना राजलदेसर जिला चूरु, मंघूसिह उर्फ राजवीर पुत्र पप्पूसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी मालासर पुलिस थाना रतनगढ जिला चूरु, जयसिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी खोटिया पुलिस थाना रामगढ शेखावाटी जिला सीकर को एन एच 58, बोबासर के पास से डिटेन कर जांच के बाद गिरफ्तार किया गया तथा घटना में काम ली गई कार को आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हे तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है। रिमाण्ड अवधि के दौरान बदमाशों से लुटी गई नगद राशी व कागजात बरामद किये जायेगें तथा अन्य वारदातो के सम्बध में अनुसंधान किया जावेगा, जिनसे अन्य कई वारदात खुलने की सम्भावना है। राजेन्द्र कुमार पुत्र धनराज निवासी सुमेरपुर जिला पाली ने रिपोर्ट दी कि चार जनों ने अपने आप को वन विभाग की स्पेशल टीम बताते हुए कानूता के पास उसके कोयले से भरे ट्रक को रूकवा लिया। चालक दिलनवाज को बंधक बना कर उसके पास से 18300 रूपये नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, माल की बिल-बिल्टी आदि कागजात छीन लिये। बदमाशों ने उसे फोन कर गाड़ी में अवैद्य कोयला होने की धमकी देकर गाड़ी छोडऩे के बदले एक लाख पचास हजार रूपये की मांग की। बाद में अपने साथी के मोबाइल पर फोन पे से 60 हजार रूपये मंगवा कर गाड़ी व चालक को छोड़ा था। जिसकी राजेन्द्र कुमार ने 23 मई को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसके बाद टीम का गठन कर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button