झुंझुनूताजा खबर

अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 30.28 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने करवाया अपना रजिस्ट्रेशन

झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा के तहत शुरू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में अभी तक अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र के 30.28 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क योजना का लाभ लेने की लिए उपभोक्ताओं का महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। जिन उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन हो गए है उन उपभोक्ताओं को 1 जून से 100 यूनिट निःशुल्क बिजली का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत अभी तक 66.78 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्होंने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के 45.35 लाख कुल पात्र उपभोक्ता है। इनमें से अभी तक कुल 30.28 लाख उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। सबसे ज्यादा 4.09 लाख रजिस्ट्रेशन सीकर सर्किल में हुए है। वहीं झुंझुनूं जिलें में 3.14 लाख उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए करवा चुके है।

Related Articles

Back to top button