दीनदयाल अन्त्योदय योजना
सीकर, जिला परियोजना अधिकारी नगर परिषद सीकर विद्याधर सिंह ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम घटक के तहत शहरी बीपीएल, स्टेट बीपीलए अन्त्योदय में चयनित, आस्था कार्ड धारी अन्य शहरी गरीब जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हो, उन्हें इस योजना के तहत 2 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है। जिसमें दुकानदार, थडी ठेले वाले एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थी आवेदन कर सकते है। ऋण के फॉर्म 5 जून से 15 जून 2023 तक भरे जायेंगे। इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष हो वो अपने समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय नगर परिषद सीकर में कमरा नम्बर 313 से आवेदन फार्म प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते है।