सीकर, सीकर निवासी देवांगी दाधीच ने 10वी में 96.83 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के अलावा नियमित रूप से छह से आठ घंटे पढाई करती थी। प्रिंस स्कूल की इस छात्रा का सपना डॉक्टर बनने का है। देवांगी ने बताया कि नियमित मेहनत की जाए तो सफलता जरूरी मिलेगी। उसकी सफलता में वरिष्ठ पत्रकार हुलास तिवाड़ी, माता पिता का प्रोत्साहन, आशीर्वाद एवं स्कूल के निदेशक पीयूष सुंडा तथा जोगेन्द्र सुण्डा व परिजनों व सभी शिक्षकों का मुख्य योगदान रहा है। देवांगी ने बताया कि वह कभी ट्यूशन नहीं गई, घर पर रहकर ही मोबाईल के माध्यम से स्कूल के अलावा घर पर नियमित पढाई करती थी। स्कूल में दो घंटे डाउट क्लास भी लेती थी। पिता माधव तिवाड़ी ने बताया कि बड़ों का आदर करना व गुरु की बात मानने का संस्कार उसमें बचपन से ही है। अब उसका सपना डॉक्टर बनकर पीड़ित मरीजों की सेवा करने का है।