मदिरा दुकानों की नीलामी 8 अप्रेल, 11 अप्रेल एवं 12 अप्रेल को की जायेगी
सीकर, जिला आबकारी अधिकारी आदराम दया ने बताया कि आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की पड़त मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस में 30 प्रतिशत कमी की जाकर इच्छित मदिरा व्यवसायियों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले में 215 मदिरा पड़त है, जिसकी नीलामी 8 अप्रेल, 11 अप्रेल एवं 12 अप्रेल 2022 को की जायेगी। नीलामी के एक दिन पूर्व तक आगामी दिवस में होने वाली नीलामी का रजिस्ट्रेशन और धरोहर राशि, आवेदन शुल्क जमा करा कर आबकारी नीति के प्रावधानानुसार कोई भी व्यक्ति नीलामी में भाग ले सकता है। साथ ही मदिरा दुकानों की रिजर्व प्राईस के अनुपात में देशी मदिरा की गारण्टी में काफी कमी की गई है। नीलामी की पूर्व शर्ते यथावत रहेगी।