ताजा खबरसीकर

रामनवमी पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने ली शांति समिति की बैठक

अधिकारियों के साथ

सीकर, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बुधवार को रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा के सफल आयोजन को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों, धर्म गुरूओं के साथ शांति समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि रैली के आयोजन को लेकर प्रशासन की पुख्ता तैयारियां है। इसके बाद भी यदि कोई न्यूसेंस फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि रामनवमी के मौके पर 10 अप्रैल को सीकर में रैली निकलने वाली है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते रैली का आयोजन नहीं हो पाया था। ऎसे में इस बार बड़ी संख्या में लोगों के रैली में शामिल होने की संभावना है। ऎसे में रैली में व्यवस्थाओं को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों, आयोजन समिति के प्रतिनिधियों, और सीएलजी सदस्यों की बैठक का ली गई है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी से रैली का सफल आयोजन करवाने के लिए अपील की गई है। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिये कि शहर में आवारा पशुओं को बाहर भेजने की व्यवस्था की जाए तथा शहर में सीवरेज का कार्य चल रहा है उसे यात्रा के दौरान एक बार बंद कर दिया जाये और शहर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य किया जाये।उन्होंने यातायात पुलिस को शहर के मुख्य पोईन्टों पर रामलीला मैदान, सालासर स्टेण्ड , सुभाष चौक पर मोटर वाहनों को सही तरीके से खडी करने की व्यवस्था करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शोभायात्रा के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में होने वाली हर गतिविधि पर सीसी टीवी कैमरे एवं ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। आमजन शांति व्यवस्था एवं कानून व्यस्था बनाये रखने में पुलिस विभाग का अपेक्षित सहयोग करें और सौहार्द पूर्वक रामनवमी का त्यौंहार मनायें। बैठक में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, प्रशिक्षु आईएएस गुंजन सिंह, एडीएम धारा सिंह मीणा, सीकर एसडीएम गरिमा लाटा, धोद एसडीएम मिथलेश कुमार, महावीर पुरोहित, सुरेश अग्रवाल समेत राजनैतिक र्पाटियों के पदाधिकारी और सामजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button