बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान के 35 प्रशिक्षणार्थियों का दल ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए सुबोस लिमिटेड कम्पनी, मानेसर, गुड़गाँव हेतु अनुदेशक सत्यपाल के नेतृत्व में रवाना हुआ। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्थान में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को इंडस्ट्रीज में 150 घण्टे की ऑन जॉब ट्रेनिंग कराने के लिए निरंतर भेजा जा रहा है। ऑन जॉब ट्रेनिंग के चौथे फेस में संस्थान के 35 प्रशिक्षणार्थियों को सुबोस लिमिटेड कम्पनी, मानेसर, गुड़गाँव में भेजा गया है। सत्र 2023-24 में संस्थान के अबतक 144 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों में ऑन जॉब ट्रेनिग पर भेजा गया है। प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षण के साथ की कम्पनियों मे किये जाने क्रियाकलापों से अवगत करवाना है। जिससे वह अपनी कार्यकुशलता को अधिक से अधिक निखार सकें। प्रशिक्षणार्थियों के दल को सीनियर एग्जीक्यूटिव नवीन सैनी ने हरि झंण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों ने प्रशिक्षणार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ दी।