झुंझुनू शहर के रीको क्षेत्र में स्थित शिव कॉलोनी में
झुंझुनू शहर के रीको क्षेत्र में स्थित शिव कॉलोनी में मकान नंबर d-29 महावीर सिंह मेड़तिया के मकान को हरियाणा के हिसार जिले के कारीगरों ने 350 के लगभग जैक लगाकर 5 फीट तक ऊपर उठा दिया है। मकान को ऊपर उठाने वाले मुख्य कारीगर मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले 14-15 साल से हम मकानों को जैक लगाकर ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है ना ही कोई रिस्क है क्योंकि अभी तक तो कोई हादसा हमारे साथ हुआ नहीं है। मकानों को ऊपर उठाने के बारे में बताया कि पहले नीचे से तोड़ते हैं फिर जैक लगाते हैं और यह प्रक्रिया बार-बार दोहरा कर मकान को ऊपर उठा देते हैं। मुकेश कुमार ने बताया कि वे अब तक 500 से 600 मकानों को जैक लगाकर ऊपर उठा चुके हैं। शिव कॉलोनी स्थित इस 19 सौ वर्ग फूट के मकान को 5 फीट तक उठाने में 17 से 18 दिन लगे हैं इस दौरान 19 से 20 आदमियों ने उनके साथ काम किया है। गौरतलब है कि ये चूने के बने हुए वर्षो पुराने मकान है साथ ही मकानों में किसी भी प्रकार की आरसीसी का कार्य भी नहीं किया हुआ है तथा मकानों की छत पर चौके ही लगे हुए है।