झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

हिसार के एम. जी. वाटर पार्क व हेरिटेज विलेज का भ्रमण किया

झुुंझुनूं एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने

झुंझुनू, जीवेम् के गौशाला रोड़ स्थित झुुंझुनूं एकेडमी स्कूल के कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रभात वेला में सभी विद्यार्थी प्रसन्न मुद्रा में विद्यालय परिसर पहुँचे। जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा व प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक प्रभारी हरेन्द्र डारा के नेतृत्व में हिसार के एम. जी. वाटर पार्क व हेरिटेज विलेज का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने वहाँ अनेक प्रकार के गेम्स, वाटर पार्क, झूलों का लुत्फ उठाया। हेरिटेज विलेज में प्राचीन भारतीय धरोहर एवं स्थापत्य कला को जीवन्त कलाकृतियों को देखा तथा भारतीय इतिहास की जानकारी ली। छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण से बच्चों में मनोरंजन के साथ-साथ भारतीय इतिहास की सभ्यता व संस्कृति का ज्ञान होता है। प्रधानाचार्या मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक तथा प्रत्यक्ष ज्ञान भी होना आवश्यक है इससे सभी बच्चों में आत्म विश्वास के साथ-साथ भाईचारे व प्रेमभाव जैसे गुणों का विकास होता है।

Related Articles

Back to top button