शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: जांच के लिए छह सैम्पल लिए
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत फतेहपुर कस्बे में खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर मिठाइयों के सैम्पल लिए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर डाॅ अमित यादव के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत प्रतिदिन विभाग की ओर से खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को फतेहपुर तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर के नेतृत्व मंे एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली ने कार्रवाई की। इस दौरान चैधरी मावा भण्डार के यहां से मावा, जगदम्बा मावा भण्डार के यहां से मीठा मावा, चमडिया मिष्ठान भण्डार के यहां से मावा पेडा सैम्पल लिया गया। वहीं न्यू मारवाड स्वीट के कारखाने से रसगुल्ला व मावा के सैम्पल लिए गए। माया रसगुल्ला फैक्टी के यहां से मावा का सैम्पल लिया गया।
इसके अलावा चैधरी मावा भण्डार के यहां फ्रिज में दो पिपियों में रखा लगभग 38 किलोग्राम फग्स लगा मावा और माया रसगुल्ला फैक्टी के यहां से 35 किलोग्राम बदबूदार मिठाई का नष्ट करवाई गई। दोनों दुकानदारों का पाबंद किया गया कि खराब व बदबूदार मिठाइयों की ब्रिकी नहीं करें। सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि सभी सैम्पलों का जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। विश्व आयोडिन दिवस पर आयोडाइज्ड नमक के उपयोग के बारे जानकारी दी गई एवं नमक के सैंपल भी लिए गए।