ताजा खबरसीकर

38 खातेदारो ने 31 साल बाद करवाया विभाजन

8 विरासतन नामांतरण के बाद

सीकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत शिविर का सोमवार को ग्राम पंचायत हसमापुर में प्रथम दिन का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान सुगनाराम के वारिसों ने खाता विभाजन करवाने संबंधी समस्या के बारे में अवगत करवाया। राजस्व रिकॉर्ड के अवलोकन के दौरान 8 लोगो की मृत्यु हो चुकी थी जिनका मौके पर ही विरासतन नामांतकरण दर्ज किया गया। कुल 10 खसरो की 18 बीघा 19 बिस्वा भूमि में कुल 38 खातेदारों ने सहमति शिविर प्रभारी राजवीर यादव उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना के निर्देशन में तहसीलदार मुनेश कुमार, गिरदावर पवन, पटवारी ओमप्रकाश मीणा, कानूनगो सांवरमल शर्मा के द्वारा विभाजन प्रस्ताव तैयार कर मौके पर ही ओदश दिये गये। 31 वर्ष बाद निस्तारण होने पर समस्त खातेदारों ने मुख्यमंत्री तथा समस्त राजस्व प्रशासन का आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की।

Related Articles

Back to top button