ताजा खबरसीकर

शहीद के नाम से संचालित विद्यालय को 55 वर्ष बाद मिली भूमि

सीकर, महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत नीमेड़ा में शहीद गीगराज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवा की ढ़ाणी जो कि 1971 में स्थापित हुआ था के भवन की भूमि विद्यालय को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। एसएमसी एवं ग्रामवासियों की मांग पर सोमवार को तहसीलदार खण्डेला द्वारा उक्त सिवायचक भूमि को विद्यालय को आवंटन करने हेतु प्रस्तावित करने पर इन अभियानों में राज्य सरकार द्वारा आवंटन करने के क्षेत्राधिकार में दी गई शिथिलता का उपयोग करते हुये उपखण्ड अधिकारी ने शिविर में ही भूमि आवंटन आदेश विद्यालय के स्टाफ एवं एसएमसी के सदस्यों को शहीद के भाई रघुनाथ प्रसाद रोलानिया द्वारा सुपुर्द करवाया गया।

Related Articles

Back to top button