झुंझुनूताजा खबर

3डी प्रजेन्टेशन के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा

झुंझुनू, वैश्विक स्तर पर फैली हुई कोरोना महामारी से बचाव हेतु राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन वाहन के माध्यम से जिले में प्रचार प्रसार किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिले के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेश क शाहिद अहमद के पर्यवेक्षण में नेहरू पार्क के पास इस प्रोजेक्शन यूनिट के माध्यम से गुरुवार शाम 3डी विडियो के माध्यम से कोरोना से बचाव व रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया गया। विडियो के द्वारा लोगों को यह भी बताया गया कि राजस्थान में हर दिन लगभग 25000 टेस्ट किये जा रहे है तथा कोरोनो से रिकवरी दर 77 प्रतिशत से ज्यादा है जो भारत में सबसे ज्यादा है और लोगों को “जो सतर्क, वही सिकंदर” का सन्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button