झुंझुनूताजा खबर

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कौशल प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार से

कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोधपुर के निर्देशानुसार

झुंझुनू, केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के तहत कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जोधपुर के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले में लौटे प्रवासी कामगारों के लिए बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय दक्षता आधारित कौशल प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र पर 6 जुलाई सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रवासी कामगार का नाम जिला प्रशासन की सर्वे सूची में शामिल होना चाहिए। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. आर.एस.राठौड़ ने बताया कि प्रशिक्षण में पंजीयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण निःशुल्क होगा तथा प्रशिक्षणार्थियों को रहने व खाने की सुविधा भी केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक प्रशिक्षणार्थी अपना पंजीयन कार्यालय समय में 01592-233420, 9079639352 व 8696062296 पर करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button