विधायक निवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन
चूरू, विधायक निवास पर भाजपा द्वारा कोविड-19 को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला व पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि 72 घंटे में 4 मौते हो गई, 48 घंटे में छपन्न से ऊपर संक्रमित मरीज चरु मुख्यालय पर आ चुके है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सा विभाग द्वारा जो सैंपल लिए जा रहे हैं उसकी रिपोर्ट 48 घंटे में देता है और जो पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं उनको घर पर ही क्वार्टाइन किया जा रहा है व लोग बाजारों में खुले घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कलेक्टर से भी मांग की है कि जिला मुख्यालय पर चाहे बाजार हो या घर उनको सैनिटाइज करें। इसके बाद विधायक राजेंद्र राठौड़ भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता में जुड़ते हुए कहा कि शहर में पॉजिटिव मरीज बेखौफ घूम रहे हैं और शहर आज भयंकर संक्रमण की चपेट में है। राठौड़ ने कहा कि अगर एक व्यक्ति संक्रमित हो गया तो उसके लिए ना तो ऑक्सीजन की व्यवस्था है ना बेड की व्यवस्था है और ना ही वेंटिलेटर की कोई व्यवस्था है। उन्होंने यह भी कहा कि अवस्थाओं का आलम यह है कि प्रशासन बेखबर है चूरू की जनता लगातार संक्रमित हो रही है व मरने के डर से भयभीत है। इन सब से बचने के लिए प्रशासन का किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। राठौड़ ने कहा कि मैंने स्वयं ने तीन दफा जांच करवाई तीनों बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल कोरोना वायरस से संक्रमित होते हुए भी फाइलों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं इस पर राठौड़ ने कहा कि यह बिल्कुल अनुचित है और मैं निश्चित रूप से इस बात को उठाऊंगा। उनके बारे में जब मैंने प्रिंसिपल मेडिकल हेल्थ सेक्रेट्री से बात की तो हेल्थ सेक्रेटरी ने कहा कि मैं आज ही जयपुर से टीम बनाकर भेज रहा हूं जो मेडिकल कॉलेज और भरतिया अस्पताल की जांच करेगी और रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में अभी 15,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं इसलिए राजस्थान में भी 15 दिन के लिए लॉकडाउन सरकार को करना चाहिए और जो पॉजिटिव केस है उनको आइसोलेशन करके निर्देशित किया जाना चाहिए। आज रेंडम सेंपलिंग चूर की आवश्यकता है चूरू में एक बार फिर कर्फ्यू लगा कर जितने लोग चूरू में है उनकी सभी की जांच की जाए और जो पॉजिटिव है उनको आइसोलेशन करके उनकी ट्रेसिंग की जाए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि सही आंकड़े सरकार सबके सामने पेश नहीं कर रही है। राठौड़ ने इंदिरा रसोई के बारे में बात करते हुए कहा कि जब सरकार का विधायक ही जब इंदिरा रसोई पर सवाल उठा रहे है और जिला कलेक्टर आकर उसका प्रमाण पत्र देवे कि सब अच्छे से हो रहा है इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ हो नहीं सकता। दुर्भाग्य यह है कि यह जिला कलेक्टर जनप्रतिनिधि की सुनते नहीं है यह जनप्रतिनिधि की आवाज को सुनना ही नही चाहते और जब कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी हम जन आंदोलन खड़ा करेंगे। इस अवसर पर दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत व अशोक पंवार उपस्थित थे।