मध्यप्रदेश से चूरू में बेचने के लिए ला रहे थे हथियार
दो पिस्टल, चार मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस व कार की जब्त
कोर्ट ने पांचों आरोपियों को पांच दिन के रिमाण्ड पर सौंपा
सदर पुलिस जुटी अवैध हथियारों के नेटवर्क का खुलासा करने में
चूरू, [दीपक सैनी ] निकटवर्ती रतननगर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पांच जनों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश से हथियार लेकर आ रहे पांचों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्टल, चार मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और कार जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में से दो चूरू शहर के और तीन गांव गिनड़ी पट्टा लोहसना के हैं। आरोपी इससे पहले भी एक पिस्टल बेच चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी खुशी मोहम्मद, इमरान तेली, अनिल जाट, सुरेश और संदीप को बुधवार को कोर्ट में आनलाइन पेश किया गया जहां से उन्हे पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया । मामले की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है जो आरोपियों से पुछताछ कर अवैध हथियारों के नेटवर्क के खुलासे में लग गयी है। गौरतलब है कि एसपी परिस देशमुख के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी अभियान के तहत रतननगर थानाधिकारी लूणकरणसिंह मीणा ने हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा को रोक कर जांच की तो उसमें सवार युवकों के पास अवैध हथियार मिले। पुलिस ने इनोवा में सवार चूरू के 28 वर्षीय खुशी मोहम्मद कायमखानी 23 वर्षीय इमरान तेली और गांव गिनडी पटटा लोहसना के 26 वर्षीय अनिल जाट, 22 वर्षीय सुरेश कुमार जाट व 19 वर्षीय संदीप जाट को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपियों ने हथियार मध्यप्रदेश से लाना बताया गया है।