अपराधझुंझुनूताजा खबर

हीरवाना में अज्ञात चोरों ने चुराई कृषि बिजली डीपी

क्षेत्र में बढ़ती विद्युत डीपी चोरियां चिंताजनक विषय

गुढ़ा गोड़जी, [ जे पी महरानियां ] ग्राम पंचायत मैनपुरा के राजस्व गांव हीरवाना में बुधवार रात को अज्ञात चोरों द्वारा पोकर मल सैनी के खेत में लगी कृषि विद्युत डीपी तोड़कर उसमें तांबे व धातुओं से बना कीमती सामान तथा तेल चुरा कर ले गए। सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश कुमार सैनी हीरवाना ने बताया कि हमारे कुएं की डीपी जो कि हमारी कृषि भूमि में सड़क के नजदीक लगी हुई थी जिसे अज्ञात चोर रात्रि में चुरा कर उसमें लगा तांबे व अन्य धातुओं से बना कीमती सामान तथा तेल चुरा कर ले गए। कृषि विद्युत डीपी चोरी मामले को लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है कि आज डीपी की चोरियां हो रही है कल हमारे पशुधन व अन्य कीमती सामान की भी चोरी होने लगेंगी यह बहुत ही चिंता का विषय है। शातिर चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा समय रहते पुलिस और प्रशासन इन डीपी चोरों पर अंकुश लगाना चाहिए वरना क्षेत्र में कोई भी बड़ा नुकसान कर सकते हैं। चोरी की सूचना विद्युत विभाग के चंवरा जेईएन को दी गई है। मौके पर मौजूद हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता ने विद्युत विभाग के चंवरा जेईएन विनोद कुमार से इस घटना के संबंध में दूरभाष से बात की तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एफआईआर दर्ज करवाकर किसान को नई डीपी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर बलराम सैनी, खेमचंद कड़ाला प्रह्लाद सैनी, दीपचंद कड़ाला, ताराचंद सैनी, सुनीता सैनी, संजू देवी नरेश सैनी, रतन सिंह शेखावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button