पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया
चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री की परिवर्तित बजट घोषणा 2019-20 तथा बजट घोषणा 2021-22 के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर राशि रुपए 01.57 करोड़ की लागत से पंचायत समिति नंदीशाला जन-सहभागिता योजना में चूरू जिले में 04 पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला की स्थापना वित्त वर्ष 2021-22 में की जाएगी। गौशाला कार्य प्रभारी ने डॉ. निरंजन चिरानिया बताया कि जिले में आवारा एवं निराश्रित नंदी गौवंश की समस्या से नंदीशालाओं की स्थापना से कमी की जा सकेगी एवं ऎसे नंदी गौवंश का बेहतर संरक्षण व नस्ल सुधार का कार्य भी किया जा सकेगा। चूरू जिले में नंदीशाला की स्थापना हेतु ऎसी गौशालायें अथवा स्वयंसेवी संस्थायें जिनके पास सम्बन्धित पंचायत समिति में स्वयं की 20 बीघा या इससे अधिक भूमि है एवं समान प्रकृति का कार्य करने का 03 वर्ष का अनुभव है, वे गौशालायें अथवा स्वयंसेवी संस्थायें आवेदन की पात्र होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, चूरू, रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।