झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में जरुरतमंद लोगों को बांटे कम्बल

एन.एस.एस. शिविर का समापन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वयंसेविकाओं ने जरुरतमंद लोगों को उपहार स्वरुप कम्बल बांटकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलकान्त शर्मा झुन्झुनूं शहर मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता भाजपा, विशिष्ट अतिथि शोकत अली अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष, इमरान मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक एवं विकास पुरोहित उपाध्यक्ष थे। सात दिवसीय शिविर में गोद लिए गांव सीतसर व गणपति नगर की कच्ची बस्ती में साफ-सफाई की गई, पौधों की निराई-गुड़ाई की गई, घर-घर जाकर स्वास्थ्य सम्बन्धि टिप्स दिय गये तथा जागरूक रैली का आयोजन किया गया। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कमलकान्त शर्मा ने सामाजिक सरोकारों व कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की। साथ ही कहा व्यवहारिक ज्ञान जीवन में काम आता है। पुस्तकों को सबसे बड़ा मित्र बताया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने विद्यार्थी वर्ग को सामाजिक कार्यो में भाग लेने की प्रेरणा दी व बताया कि संस्था सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने में सर्वांगिण विकास को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाली होनहार स्वयंसेविकाओं को संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने संदेश दिया कि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से सामाजिक संस्कार, सदभाव व सौहार्द की भावना उत्पन्न होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या पिंकेश, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, एन.एस.एस. प्रभारी सुरेन्द्र शेखावत, शालिनी सिरोहा व समस्त कॉलेज स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। मंच का संचालन मंगलाराम जांगिड व रेखा पारीक ने किया।

Related Articles

Back to top button