सांसद राहुल कस्वां की एक और उपलब्धि
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने चूरू जिले में बीमित व्यक्तियों और उनके परिवारजनों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये डिस्पेंसरी-कम-ब्रांच ऑफिस (डीसीबीओ) खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि उन्होंने विगत 6 अगस्त को मंत्री से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में राज्य बीमा निगम (ई.एस.आई.सी.) की डिस्पेंसरी-कम-ब्रांच ऑफिस खोलने का आग्रह किया था। चूरू में ई.एस.आई.सी. डिस्पेंसरी-कम-ब्रांच ऑफिस खोलने की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही थी। डीसीबीओ के खुलने से चूरू जिले के बीमिति व्यक्तिओं और उनके परिवारजनों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की सेवाओं का उचित व सुलभ तरीके से लाभ मिल सकेगा।