सांसद राहुल कस्वां के प्रयास से
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि चूरू लोकसभा क्षेत्र के आमजन के द्वारा पिछले काफी समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग एवं जैन धर्मगुरु आचार्य श्री महाश्रमण जी चातुर्मास हेतु छापर शहर आगमन को देखते हुए हमने रेल मंत्री के समक्ष एवं लोकसभा में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज दिए जाने का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद रेलमंत्री ने 4 अलग-अलग ट्रेनों के पड़िहारा, तालछापर, सिध्दमुख, अनूपशहर व राजलदेसर में ठहराव को मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों का ठहराव इस प्रकार रहेगा।
गाड़ी संख्या 22421/22 सालासर एक्सप्रेस – पड़िहारा
गाड़ी संख्या 22481/82 दिल्ली-जोधपुर एक्सप्रेस – तालछापर
गाड़ी संख्या 14727/28 श्री गंगानर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस – सिध्दमुख व अनुपशहर
गाड़ी संख्या 14717/18 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस – राजलदेसर
सांसद कस्वां ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक चूरू संसदीय क्षेत्र के इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव नितांत आवश्यक था। इन पांच रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से आमजन को व्यापक लाभ मिलेगा।