ग्राम पंचायत में पानी की किल्लत, मरीज व ग्रामीणजन परेशान
नवलगढ़(राकेश स्वामी] पंचायत समिति के राजस्व गांव मोहनवाड़ी में ग्राम पंचायत परिसर में बने अस्पताल में गर्मी बढ़ने के साथ पानी की समस्या बढ़ने लगी है। इसका असर अब स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी पड़ने लगा है। ग्राम पंचायत के अस्पताल में भी पेयजल आपूर्ति विगत 15-20 दिनों से ठप पड़ी हुई है। पानी नहीं होने से जहां मरीज व उनके परिजन काफी परेशान है।ग्रामीण रोहितास काजला, नरेंद्र सिंह, संजय सेन द्वारा ग्राम पंचायत के प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद में भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है। अस्पताल व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर में विगत 15 -20 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल होने लगी है। वहीं पर ग्राम पंचायत में भी पानी ना होने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। एक-दो दिन तो अस्पताल प्रशासन ने इधर उधर से पानी की व्यवस्था कर काम तो चला लिया लेकिन अब बात सर से ऊपर से गुजरने लगी है। पानी की व्यवस्था ज्यादा खराब होने पर ग्रामीणों ने सरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सेवक को मौखिक बोलकर पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। ग्रामीणों को संतुष्टि पुर जवाब नहीं दिया गया और कहा गया कि यह कार्य मेरा नहीं है ।यह कार्य उच्च अधिकारियों का है।उन्हें अवगत करवा दूंगा। ग्राम पंचायत मुख्यालय में सही से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ग्राम पंचायत में आने-जाने वाले ग्रामीणों को पानी की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायतों को सूचित करने के बाद में भी जलापूर्ति ठीक न होने से टैंकर भेजने तक की मांग कर ली है।