चिकित्साताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने किया स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण

स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, आमजन को दी जानकारियां

खण्डेला, [ आशीष टेलर ] चिकित्सा विभाग के द्वारा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं और रोगों के लेकर जानकारियां दी जा गयी ।जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने भी मेले का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य सकरार के दिशा निर्देश के अनुसार जिले के सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, मेले के अंतर्गत स्वास्थ्य सम्बंधित योजनाओं की जानकारियां दी रही है और रोगों के निदान के लिए कार्य किया जा रहा है। जिन रोगों का इलाज मेले के दौरान सम्भव नही हो सकता उनके इलाज से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारियां भी दी जा रही है। साथ ही कळक्टर ने चिरंजीवी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना बहुत लाभदायक योजना है, जो पंजीयन से वंचित है उनको पंजीयन करवाना चाहिए। इसके अंतर्गत दस लाख रुपयों तक के इलाज निशुल्क किया जा रहा है। जो सरकारी और निजी अस्पतालों दोनो में बिल्कुल निःशुल्क है। साथ ही कोविड टीकाकरण पर भी पूरा घ्यान दिया जा रहा है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ड़ॉ अजय चौधरी,उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ नरेश पारीक,सीएचसी प्रभारी ड़ॉ कैलाश चौधरी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button