झुंझुनूताजा खबर

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जिले में 414 कनेक्शन जारी

झुंझुनूं, विद्युत विभाग ए.वी.वी.एन.एल. के अधीक्षण अभियंता एम के टीब़डा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में एक करोड़ उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाना निश्चित है। जिसमें झुंझुनू जिले में कल दिनांक 414 कनेक्शन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जारी कर दिए गए हैं जिनकी कुल क्षमता 1656 किलोवाट है। वृत में कुल 18930 उपभोक्ता रजिस्टर्ड है जिसमें से पोर्टल पर प्राप्त आवेदन 6583 हैं । जिनका कनेक्शन भी प्रक्रियाधीन है। अधीक्षण अभियंता झुंझुनू वृत द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के संबंध में अवगत करवाया गया कि 1 किलोवाट पर 30000 रूपए ,2 किलोवाट पर 60000 रूपए तथा 3 किलोवाट पर सोलर रूफटॉप कनेक्शन पर अधिकतम 78000 सब्सिडी दी जा रही है । उपभोक्ता द्वारा सोलर कनेक्शन लेने पर सोलर प्लांट द्वारा प्रतिदिन प्रति किलो वाट 5 से 6 यूनिट का उत्पादन होता हैं।

Related Articles

Back to top button