
स्थानीय लोगों को डाक सेवाऐं, बचत, बीमा योजनाएं सहित आधार नामांकन, अधतन की मिलेगी सुविधाएं
सीकर, नवलगढ़ रोड़ स्थित बालाजी कॉलेज के पास नवीन डाकघर का उदघाटन अधीक्षक डाकघर सीकर मंडल आलोक कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। नवलगढ़ रोड पर नवीन डाकघर का उदघाटन करते हुए अधीक्षक डाकघर सीकर मंडल आलोक कुमार ने बताया कि स्थानीय क्षेत्रवासियों को डाक सेवाऐं तथा पंजीकृत पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग, विदेशी डाक बुकिंग सेवाऐं, बचत योजनायें, डाक जीवन बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ आधार नामांकन एवं अधतन की सुविधा क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया की डाकघर शहर से दूर होने की बजाय से यहां के निवासियों को काफी परेशानी होती थी, इस समस्या को देखते हुए उप डाकघर कार्यालय खोला गया है। जिससे यहां के स्थनीय लोगों को डाक संबंधी विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होनें बताया की ई-कॉमर्स के माध्यम से यहां के कोचिंग संस्थानों व लोगों को इस डाकधर का बेहतर फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में डाक के लिए डाक विभाग का कार्मिक साईकिल व पैदल चलकर डाक संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाते थे जिससे समय भी ज्यादा लगता था और डाक भी समय पर नहीं पहुंच पाती थी। उन्होंने बताया कि इस समस्या को देखते हुए डाक विभाग द्वारा लगातार बेतहतर नवाचार के प्रयास किए जा रहे है, जिनके माध्यम से वर्तमान में जीपीएस लगी डाक विभाग की व्हीकल के माध्यम से डाक लोगों के घरों तक अब आसानी से पहुंच पा रही है। उदघाटन के दौरान सहायक अधीक्षक डाक जगदेव मीना, निरीक्षक डाक सुशील कुमार गोवला, पोस्टमॉस्टर रामेश्वर भास्कर सहित डाककर्मी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।