
अनुपस्थित कार्मिकों को दिये कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बुधवार को सायं 4.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सीकर, जिला साक्षरता कार्यालय, अनुसूचित जाति—जनजाति विकास निगम, कोषालय, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, उप रजिस्ट्रार, जिला सांख्यिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला परिषद पंचायत प्रकोष्ठ, स्वच्छ भारत मिशन प्रकोष्ठ, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सीकर, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला परिषद पंचायत प्रकोष्ठ, स्वच्छ भारत मिशन प्रकोष्ठ, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ कार्यालयों में कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। जिला कलेक्टर शर्मा ने अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा,जिला कलेक्टर के निजी सचिव सर्वेश माथुर साथ रहें।