
झुंझुनूं में पानी की महती आवश्यकता पर विधानसभा में गरजे विधायक श्रवण कुमार
राजस्थान विधानसभा में पानी के मुद्दे को लेकर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने जलदाय मंत्री व राज्य की भाजपा सरकार को जमकर घेरा
विधायक श्रवण कुमार ने राजस्थान विधानसभा में कहा कि झुंझुनू जिला देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाला वीर शहीदों का जिला है ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जिले के लोगों को मीठा पानी मिले
झुंझुनू, आज सोहलवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र की बैठक में अनुदान की मांग जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिक, जल संसाधन एव इंदिरा गांधी नहर परियोजना पर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने बोलते हुए कहा कि मैंने विधानसभा क्षेत्र वासियों को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी पिलाने का वादा किया था। जिसके कांग्रेस सरकार ने टेंडर कर दिए थे पर सरकार बदलते ही भाजपा सरकार ने टेंडर निरस्त कर प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसकी टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के कारण झुंझुनू जिले में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी की आशा खत्म होती दिखाई दे रही है।
विधायक श्रवण कुमार ने विधानसभा में विपक्ष को घेरते हुए कहा की सूरजगढ़ एवं पिलानी में पानी की भयंकर किल्लत है, हालात खराब है, पर सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार और मंत्री आते-जाते रहते हैं लेकिन सरकार को बिना राजनीतिक भेदभाव के जनता को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का मीठा पानी पिलाने का नेक कार्य जल्द ही प्रारंभ करना चाहिए।
नहर कांग्रेस कमेटी सिंघाना अध्यक्ष डी पी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार ने राजस्थान विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि मैं वहां से आता हूं जिसे शहीदों के जिले से नाम से जाना जाता है पर आज झुंझुनूं के शहीदों की वीरांगनाएं एवं बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं। मेरा सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र टीलों की धरती है यहाँ के लोग टेंकरों से अत्यधिक मूल्य पर पानी डलवा कर परेशान हो रहे है। विधायक श्रवण कुमार ने जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार के चलते फेल होने से सरकार की कमियों को उजागर करते हुए पानी के लिए अलग जल बोर्ड बनाने की भी सरकार से मांग रखी। पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए जनता को शुद्ध पेयजल पिलाना हर सरकार की जिम्मेदारी बनती है।
विधायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2026 तक अगर विधानसभा सूरजगढ़ को पानी नहीं पिलाया तो वे जन आंदोलन कर प्राणों की आहुति दे देंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार अपने बेबाक अंदाज से सड़क से लेकर सदन तक जनहित के मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।