हनुमानजी के साथ मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की प्रतिमाओं की हो रही है प्रतिदिन पूजा
मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के सौजन्य से हो रहा है आयोजन
उदयपुरवाटी, निकटवर्ती अरावली की पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के चल रहे 9 कुंडीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ के दुसरे दिन रविवार तक 42 हजार आहुतियां दी गई। मंदिर के महंत दयानाथ महाराज के सान्निध्य में मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के सौजन्य से हो रहे कार्यक्रम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त आ रहे है। प्रतिदिन महायज्ञ में प्रातः 7:00 से सांय 7:00 बजे तक दिनभर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है। समिति के अध्यक्ष राजेश धानुका, कोषाध्यक्ष संदीप रामूका, अंजनी धानुका, बनवारीलाल धानुका, सुशील रामूका, सतीश मिश्रा, गणेश स्वामी, गिरधारीलाल राठी, रामस्वरूप सैनी, धर्मवीर योगी खिरोड़ सहित सैकड़ों श्रद्धालु टू पानीपत विशेष सेवा दे रहे हैं। यज्ञशाला के पास भगवान गणेश, हनुमानजी महाराज के साथ मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की प्रतिमाओं की प्रतिदिन पूजा अर्चना चल रही है।