ताजा खबरनीमकाथाना

स्व. बड़सरा की प्रथम पूण्यतिथि पर रक्तदान शिविर में 200 युनिट रक्त

रक्तदान शिविर में पौधे वितरित कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

उदयपुरवाटी, क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचलंगी में रविवार को स्व. रोहिताश बड़सरा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान निःशुल्क आंख जांच, हड्डी रोग जांच के साथ-साथ मिशन ग्रीन व गो-सेवा दल टीम की ओर से एक नई पहल करते हुये रक्तदान शिविर में आये लोगों को व रक्तदाताओं को पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुये पौधे वितरित किए। राकेश बड़सरा ने संकल्प लेते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पचलंगी में करीब चार हजार पौधे वितरित करने का संकल्प लिया। हर रक्तदाताओं को पेड़ के साथ हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में करीब 200 युवाओं ने रक्तदान किया। 60 मरिजों ने करवाई आंखों की जांच, 70 मरीजों ने हड्डियों की जांच करवाई। इस दौरान पूर्व उपप्रधान मदनलाल भांवरिया, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, मुक्तिलाल सैनी, युवा नेता रोहिताश सैनी, विनोद कुमार जोशी, महिपाल सैनी, गिरधारी लाल सैनी, युवा नेता राकेश मीणा, गजेंद्र सिंह पचलंगी, विजय सैनी, ताराचंद भांवरिया, गुलाब कुमावत, हिम्मत सिंह माउंड़ा, फूलचंद कुड़ी, चीकू स्वामी, आशीष ढ़ेवा, मालीराम बड़सरा, अमित चंद बड़सरा, शीशराम बड़सरा, सोनू उड़ेलका सहित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button