चुरूताजा खबर

मनुष्य की पीड़ा को कम करना ही रेडक्राॅस सोसाइटी उद्देश्य – पुष्पा सत्यानी

इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी और राजस्थान पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जाँच शिविर

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी और राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा चूरू के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिला पेंशनर कल्याण केन्द्र में निःशुल्क नेत्रा चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीकर के टीबड़ा आई हाॅस्पिटल एण्ड रेटिना सेंटर के नेत्रा चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. नन्दकिशोर टीबड़ा व उनकी टीम के सदस्य महेन्द्र जाखड़, जितेन्द्र बलारां व विकास चैधरी ने रोगियों की आँखों की आधुनिक मशीनों से जाँच की और निःशुल्क दवाई वितरित की।

इस मौके पर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शिविर को आमजन के लिए उपयोगी बताया और कहा कि मानव जीवन और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना तथा मानव पीड़ा को कम करना ही इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी का प्रमुख उद्देश्य है। इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी की चूरू जिला शाखा समय-समय पर नेत्रा चिकित्सा व स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य शिविरों का आयोजन कर सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष बिरजूसिंह राठौड़, सेवानिवृत्त मुख्य लेखाधिकारी भागीरथ शर्मा, अतिरिक्त कोषाधिकारी रामस्वरूप शर्मा, पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तंवर, सचिव पूरणमल सोनी, उपाध्यक्ष हरिसिंह, संयुक्त सचिव शेरसिंह चैहान, रेडक्राॅस सोसाइटी के जिला सचिव रघुनन्दन शर्मा, श्यामसुन्दर शर्मा, छत्रासिंह डागा, जगदीश प्रसाद शर्मा, जगदीशप्रसाद सराफ आदि ने मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को गुलदस्ता व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने शिविर प्रभारी चिकित्सक डाॅ. नन्दकिशोर टीबड़ा से शिविर की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा रोगियों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी व उन्हें फल वितरित किए। सचिव पूरणमल सोनी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश तंवर व उपाध्यक्ष हरिसिंह ने पेंशनर समाज द्वारा संचालित गतिविधियों की जिला कलेक्टर को जानकारी दी तथा जिला कलेक्टर ने पेंशनर समाज की विजिटर्स बुक में अपनी सम्मति प्रकट की। इस दौरान जिला कलक्टर ने पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर रोगियों तथा उनके साथ आये सहयोगियों को भी पौधे वितरित किए गए। पेंशनर समाज द्वारा संचालित गतिविधियों एवं उल्लेखनीय समाज सेवा कार्यों से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर ने पेंशनर समाज कार्यालय के लिए एक ए.सी. प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर पेंशनर समाज के घनश्याम शर्मा, विनोदकुमार जांगिड़, महावीरप्रसाद लखेरा, लक्ष्मण सिंह बीका, जगमालसिंह टकणेत, अशोककुमार स्वामी, ओम प्रकाश इन्दौरिया, रामेश्वरलाल पंवार, दुलीचन्द सोनी तथा अलायन्स कल्ब के भंवरलाल जांगिड़, बुद्धरमल जांगिड़, हरिकिशन जांगिड़, शंकर लाल सैनी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर व रेडक्राॅस सोसाइटी सदस्य उपस्थित थे। संयोजक हरिसिंह ने बताया कि शिविर में 61 रोगी लाभान्वित हुए

Related Articles

Back to top button