श्री पंचदेव मंदिर झुंझनू के अन्तर्गत
कोलकाता, श्री पंचदेव मंदिर (झुंझनू) के अन्तर्गत बाबा गंगारामजी का 44 वाँ विराट वार्षिकोत्सव बाबा गंगाराम सेवा समिति (कोलकाता) के तत्वावधान में बिन्नानी भवन, बड़ा बाजार में बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुसज्जित मंच पर विराजमान विष्णु अवतारी बाबा गंगारामजी की भव्य प्रतिमा के साथ मैया दुर्गाजी, पवन पुत्र हनुमानजी, शिव परिवार, माता लक्ष्मीजी और पंचदेवों की आराधना करते हुए भक्त शिरोमणि देवकीनन्दनजी एवं माता गायत्री देवी सहित आकर्षक छवि समारोह का विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। भक्ति से सराबोर माहौल में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर ज्योति में आहुतियाँ देकर बाबा से मन्नतें मांगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रात: 11.00 बजे सुप्रसिद्ध उद्योगपति सुबीर-विनीता पोद्दार के कर-कमलों द्वारा अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन के साथ हुआ। उसके उपरान्त “”बाबा गंगाराम अमृतवाणी” के सामूहिक पाठ में भक्तों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।
संस्था के प्रतिनिधि अरविन्द जालान ने बताया कि समारोह में सुप्रसिद्ध समाजसेवी सज्जन सराफ ने बाबा की महिमा पर प्रकाश डाला एवं साथ ही साथ समिति द्वारा किये जा रहे अनेक जनोपयोगी सेवा कार्यो की प्रशंसा की। रतन लाल अग्रवाल, अमर भऱतिया, मीना पुरोहित के साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बतौर अतिथि बाबा के पंचदेव दरबार में उपस्थिति दर्ज करायी। मंदिर ट्रस्टी अनिल मोदी, सचिव रामचंद्र मोदी, अंकुर मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में झुंझुनू से भी काफी संख्या में भक्त कोलकाता के वार्षिक उत्सव में भाग लेने गए।