ताजा खबरसीकर

जिले के 46 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो (आयुष) का होगा कायाकल्प

सीकर , सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग सीकर डॉ. राजेश कुमार जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन की SAAP 2024-25 के तहत सीकर जिले के 46 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो (आयुष) का सिविल एवं ब्रांडिंग का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होगा जिनमें इन आरोग्ख मंदिरो के भवनों की मरम्मत व ब्रांन्डिग का कार्य होगा। इनका सर्वे चालू कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ.राजेश कुमार जोशी ने बताया कि उक्त 46 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का सिविल एवं ब्रान्डिग का कार्य राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मार्केटिंग बोर्ड) द्वारा किया जायेगा जिसकी बजट स्वीकृति जारी हो चुकी है।
इसी के साथ जिले के पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं औषधालय खुड़ी बड़ी. सांवलोदा लाडखानी, रोलसाहबसर, बठोठ एवं जाजोद के 30 लाख रूपये प्रति औषधालय की लागत से नवीन भवन बनेंगे तथा 10 बैडेड आयुर्वेद चिकित्सालय, धोद एवं श्रीमाधोपुर में नवीन भवन बनेगें। इनके लिये प्रथम चरण के निर्माण कार्य के लिये 45 लाख रूपये प्रति चिकित्सालय बजट आंवटित किया जा चुका है। जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि सालासर रोड़, जनाना अस्पताल के पास आयुष मिशन द्वारा निर्मित 50 बैडेड एकीकृत आयुष चिकित्सालय के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के लिये मिशन द्वारा 135 लाख रूपये की बजट स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इसकी कार्यकारी ऐजेन्सी एन.आर.एच.एम. द्वारा जल्द ही द्वितीय चरण का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button