जिधर देखो उधर श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए भजनों पर नाचते झूमते भक्त दूर-दूर तक श्याम के दीवाने दीवानों का रेला। यह नजारा था श्याम मंदिर सत्संग समिति के तत्वधान में एवं सत्नारायण गडिक़ा के सानिध्य में आयोजित 49 वीं लक्खी श्याम निशान पदयात्रा जो शहर के मुख्य मार्ग होती हुई खाटू धाम के लिए रवाना हुई। भाव भक्ति और भजनों की अनूठी संगम और रंग-बिरंगे निशानों के साथ आरंभ हुई पदयात्रा का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं आरती कर स्वागत किया गया। पदयात्रा के संबंध में संस्था के मंत्री जानकी प्रसाद इंदोरिया ने बताया कि इसमें 71 निशानो के साथ करीब 200 श्याम प्रेमी श्रद्धालु भक्त यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पदयात्री बुधवार को अपने निशान श्याम बाबा के चरणों में समर्पित करेंगे। इंदौरिया ने बताया कि इससे पुर्व सोमवार को रात्रि में मंदिर प्रांगण में पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित भजन संध्या में राजेंद्र खींची एंड पार्टी गौरी शंकर शर्मा द्वारा भजनों की मनोरम प्रस्तुति से श्रद्धालु झूम उठे। श्याम बाबा की पदयात्रा राजकुमारी शर्मा पूर्व विधायक ने आरंभ करवाई। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पद यात्रियों का स्वागत किया गया।