मैं तैयार हूंँ की थीम पर आयाजित हुआ प्री-उन्मेष 2019
झुंझुनू , संपूर्ण राज्य मेें अब तक सर्वाधिक 40 राज्य मैरिट के बाद अब सर्वाधिक 90 प्रतिशत + बनने वाले शिक्षा समूह जीवेम एज्युकेशन की समस्त शैक्षणिक इकाईयों, सैनिक एकेडमी तथा ज्ञानकुटीर कोचिंग के चयनित 500 विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल सेमिनार प्री-उन्मेष का आयोजन आज विज्डम सिटी स्थित डी.एम. मोदी सभागृह में किया गया। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि मोटीवेशनल सेमिनार के मुख्य वक्ता जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले कक्षा 10 एवं 12, सैनिक मिलिट्री प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले तथा ज्ञानकुटीर कोचिंग में ईंजीनियरिंग, मेडिकल एवं एन.डी.ए. की तैयारी कर रहे चयनित 500 टॉपर विद्यार्थियों को बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सुनिश्चित सफलता प्राप्ति के गुरू मंत्र दिए। सेमीनार के मुख्य विषय मैं तैयार हूँ पर बोलते हुए डॉ मोदी विद्यार्थियों से कहा कि उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने की तीव्रतम लालसा से ही लक्ष्य को सुनिश्चित रूप से प्राप्त किया जा सकता है। डॉ मोदी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि चरित्र की महानता ही व्यक्ति को महान बनाती है। पेन्सिल और रबड़ के उदाहरण के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया कि बाहरी आवरण से केवल हम आकर्षक लग सकते है। परन्तु हमारा चरित्र हमें सफलता की किसी भी उंचाई तक ले जा सकता है। वेक-अप कॉल एवं अलार्म घड़ी के माध्यम से डॉ मोदी ने मनुष्य के छ: प्रकार के चरित्रों को व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में वही व्यक्ति सफल हो सकता है जो सेल्फ स्टार्टर हो अर्थात् जिसे अलार्म घड़ी की आवश्यकता ही ना हो। इसके साथ ही अभिभावकों का भावनात्मक पक्ष भी डॉ मोदी ने विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘वीर’ के माध्यम से डॉ मोदी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बाधाओं से डरकर कभी विजय प्राप्त नहीं की जा सकती। दशरथ सिंह मांझी, अरूणिमा सिन्हा एवं युवराज सिंह जैसे कई महान हस्तियों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मोदी ने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । सेमिनार के मध्य भाग में ज्ञानकुटीर के चीफ मेन्टर व एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को सिटिंग पॉवर विकसित करने, एकाग्रता बढ़ाने एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने के फॉर्मूला अत्यंत रोचक ढंग से समझाए। लगभग चार घंटे चले इस मैराथन सेमीनार में वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने डॉ मोदी को विश्वास दिलाया कि वे जीवेम समूह की समस्त आशाओं एवं अपेक्षाओं को पूरा करने एवं अपेक्षित सफलता अर्जित करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्री-उन्मेष के पश्चात् जनवरी माह में होने वाले मुख्य उन्मेष में इनमें से भी चयनित विद्यार्थियों को बोर्ड मैरिट में स्थान सुनिश्चित करने के श्योर-शॉट फॉर्मूला डॉ मोदी द्वारा दिए जायेंगे।जीवेम होस्टल निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने डॉ मोदी, उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं अध्यापकगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जीेवेम प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती नीरजा मोदी, इन्फ्रा एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, क्रिएटिव डाईरेक्टर श्रीमती गरिमा मोदी, डॉ रविशंकर शर्मा, समेत विभिन्न संस्थाओं के संस्था प्रधान, अध्यापकगण उपस्थित थे।