सिद्धि विनायक मंदिर में
खेतड़ी(जयंत खाखरा) कस्बे में झोझू धाम पर दो दिवसीय 17 वां गणेश चतुर्थी महोत्सव रविवार से प्रारंभ हो गया। श्रीतपोवन आश्रम वृंद्वावन के पीठाधीश्वर संत विद्यार्थी महाराज ने बताया कि खेतड़ी जयपुर स्टेट हाईवे पर स्थित सिद्धि विनायक मंदिर की ख्याती दूर-दराज तक फैलने लगी है। आज से 17 वर्ष पूर्व जब मैं खेतड़ी में था तो यहां के ग्रामीणों ने मुझे बताया कि खेतड़ी को मिनी काशी के रूप में जानते हैं। लेकिन यहां गणेश मंदिर नहीं है इस पर मैंने गहनता से सोच विचार कर ग्रामीणों से सलाह मशवरा कर जयपुर से विशेष संगमरमर पत्थर की मूर्ति बनवा कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई। उसके बाद से इस विशाल मंदिर की आभा खूब बढ़ने लगी और अब शादी-विवाह, जडूला, गठजोड़े की जात व मांगलिक कार्योक्रम में सिद्वी विनायक गणेश को प्रथम महत्व दिया जाता है। चतुर्थी पर मंदिर प्रागंण में 17 वे महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रात आठ बजे सिद्वी विनायक गणेश जी महाराज का अभिषेक भव्य संगार, दोपहर दो बजे श्रृंगार आरती, रात्री नौ बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया बाहर से आए कलाकारों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। आज सुबह आठ बजे भोग झांकी के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव पर मेले का आयोजन किया जाएगा। महा आरती में नगरपालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत, सुरेश कानोडिया, शंकर सोनी, राजेश नाल पुरिया, जुगल किशोर गुप्ता , गिरवर सिंह, शंकर शर्मा ,राजेश सोनी, श्री राम कुमावत , डॉ. पारस वर्मा, सुभाष चेजारा कैलाश चंद्र सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।