झुंझुनूताजा खबर

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक होगा मतदाता वैरिफिकेशन का कार्य

झुंझुनू, निर्वाचन आयोग द्वारा आज मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। एनवीएसपी पोर्टल की सहायता से अब मतदाता अपना सत्यापन स्वयं ऑनलाईन कर सकेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत मतदाता वैरिफिकेशन किया जाएगा। इस पोर्टल के माध्यम से मतदाता के नाम जुड़वाने, हटवाने, त्रुटि संशोधित करने, आवास की लोकेशन अपडेट करने, पोलिंग बूथ की असुविधाओं की रिपोर्ट भेजने सहित कई तरह की सुविधायें दी गई है। उन्होंने बताया कि 7 प्रकार के दस्तावेजों के आधार पर वैरिफिकेशन किया जाएगा। कलेक्टे्रट सभागार में इस कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह सत्यापन कार्य पंजीकृत मतदाता स्वयं मोबाईल एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करवाकर कर सकता है। इसके अतिरिक्त जिले के 950 कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी यह सुविधा निःशुल्क प्रारम्भ की गई है। वहीं संबंधित बीएलओ की सहायता से भी वैरिफिकेशन का यह कार्य किया जा सकता है। इस दौरान आई टी विभाग के उप निदेशक घनश्याम गोयल ने उपस्थित लोगों को एप द्वारा होने वाले कार्यो की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ को उनके मोबाइल में उक्त एप स्टॉल कर उसकी कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सुमेर सिंह बुडानिया, राजकुमार ढाका, कमलकांत शर्मा, कैप्टन मोहन लाल, राकेश पूनियां, नावेद खान, अम्मीलाल मूंड, राजेश अहलूवालिया, दिलीप कुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button