ओपन मिनी मैराथन में
झुंझुनू, जिला प्रशासन एवं जीवेम् एज्युकेशन के सहयोग से ‘हैल्दी इंडिया-फिट इंडिया’ के तहत् आयोजित ओपन मिनी मैराथन दौड़ का शुभारम्भ प्रात: 7:00 बजे राजकीय भगवान दास खेतान जिला अस्पताल प्रांगण से हुआ। जिसमें जिले भर से सभी आयु एवं वर्ग के लगभग 5000 हजार से अधिक धावकों ने पूर्ण जोश एवं उत्साह से भाग लिया। सभी धावकों को टोकन देकर कैप एवं टी-शर्ट भेंट किए गए। इसके पश्चात् माननीय विधायक बृजेन्द्र जी ओला, जिला कलेक्टर रवि जैन, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सभापति नगमा बानों एवं पूर्व सभापति तैय्यब अली, पीएमओ बीडीके शुभकरण कालेर, विप्लव न्योला, एडीओ कमलेश तेतरवाल, ओम जी बोहरा, सुनिल जानू, मोहरसिंह सोलाना, महेश चाहर, अमर सिंह, इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि व शहर से सभी सरकारी व निजी विभागों के अधिकारी, सभी प्रशासनिक अधिकारी, शहर के सभी गणमान्य लोग, जीवेम् समूह के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर – नीरजा मोदी, निदेशिका – गरिमा मोदी, ई.डी. डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, विज्डम सिटी प्रधानाचार्य डॉ रविशंकर शर्मा, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ प्रधानाचार्य सुनीता मिश्रा, पीआरओ अरविन्द शर्मा, एकेडमिक डायरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा, ज्ञानकुटीर सीइओ श्यामसुंदर शर्मा, लोजिस्टिक हैड – राजेन्द्र पुनियां एवं सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने धावकों का स्वागत किया तथा सभी धावकों को हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरूआत की। जिसमें सर्वप्रथम बच्चे , महिलाएँ व सेवानिवृत सेना के नोजवानों को रवाना किया गया इसके पश्चात कई हजारों की संख्या में युवा धावकों को रवाना किया गया। मैराथन दौड़ बीडीके अस्पताल से प्रारम्भ हुई तथा कलेक्ट्रेट होते हुए पीरू सिंह सर्किल, बाकरा मोड़, गुढ़ा मोड़, गोलाई मोड़, नर नारायण मन्दिर, पंचदेव चौराहे से झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी समसपुर रोड़ होती हुई प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के पास समाप्ति रेखा तक लगभग 1 घंटे का सफर कर पहुँची। मैराथन दौड़ मार्ग में शहर वासियों, वॉलिन्टियर्स ने पुष्पवर्षा कर सभी मैराथन के धावकों का जोरदार स्वागत किया। झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने बैंड के वादन, हैल्दी इंडिया- फिट इंडिया के स्लोगन से धावकों का मनोबल व उत्साह बढ़ाया। धावकों के लिए आठ वाटर पॉइन्ट, मोबाइल मेडिकल वैन , 15 से अधिक स्वागत द्वार तथा टोकन बदलने हेतु 4 चैक पॉइन्ट पर विद्यार्थियों द्वारा दौड़ते हुए, धावकों को पानी व टोकन वितरित किए। मैराथन के अगले चरण में बीडीके अस्पताल से लेकर समाप्ति स्थल तक खुली जीप में विशिष्ट अतिथियों को बैठाकर वाहन रैली भी निकाली गई जिसमें शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मैराथन दौड़ के सम्पन्न होने के पश्चात् विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल के डी.एम. मोदी सभागृह मेें सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी के स्वागत भाषण से हुआ। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि झुंझुनूं में मेडिकल कॉलेज खुलना एक बहुत बड़ी सौगात है। जब यह सामाचार मिला हमारी खुशी का ठिकाना न रहा, ऐसा लगा कि झुंझुनूं अब चलेगा नहीं दौड़ेगा। साथ ही यह भी विचार आया कि इस ऐतिहासिक उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए एक मैराथन का आयोजन करते हैं। इसकी स्वीकृति करवाने वाले विधायक ओला का उन्होंने आभार प्रकट किया। साथ ही जिला कलक्टर, सभापति, सभी धावकों, प्रशासन, वालिंटियर्स, स्कूल पदाधिकारियों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया तथा इनकी उपस्थिति में विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला, जिला कलक्टर रवि जैन, सभापति नगमा बानों व पूर्व सभापति तैय्यब अली को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मैराथन के विजेताओं के नामों की घोषण की गई जिसमें पुरूष वर्ग में मनमोहन सिंह राठौड़ ने प्रथम, राहुल सिंह ने द्वितीय, भूपेन्द्र सिंह ने तृतीय तथा महिला वर्ग में प्रियंका कस्वां, कोमल व गंगा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें सभी विजेताओं को 5100, 3100 तथा 2100 रू. के नगद पुरस्कार के साथ आकर्षक ट्रॉफी, अंगवस्त्र, गुलदस्ते व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।