हिस्ट्रीशीटर दलीप फोगां उर्फ दलीपिया
सरदारशहर, सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण हत्याकांड का मुख्य आरोपी रेंज स्तर का टॉप टेन 10 में वांछित दस हजार का इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर दलीप फोगां उर्फ दलीपिया को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार कर सरदारशहर लाया गया है। उक्त आरोपी ने बुकनसर छोटा में सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण की गांव के चौक में सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जिस पर भीम सारण के चाचा मामराज ने दलीप फोगां, रोहित गोदारा व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी दौरान गोपनीय सूचना पर 8 दिसंबर की मध्यरात्रि को महेंद्रदत्त शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर अमितकुमार की टीमों द्वारा जिसमें सुरेंद्रकुमार, धनराज दलपत, अजय, सत्यवान, रमाकांत, मुकेश, कृष्णकुमार मीणा शामिल थे । सिरसा हरियाणा में दिनेश गोदारा के मकान पर दबिश देकर के हिस्ट्रीशीटर दलीप उर्फ दलीपिया पुत्र पुर्णाराम जाट निवासी गांव फोगां बास भरतरी को गिरफ्तार कर देर रात्रि को सरदारशहर लाया गया। एसपी ने बताया कि दलीप के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती, तस्करी के मुकदमें दर्ज है। जिनमें से पुलिस थाना सरदारशहर में हत्या, लूट व हत्या के प्रयास में वांछित था। बीकानेर व हरियाणा प्रान्त में भी कई प्रकरणों में वांछित है। गोरतलब है कि उक्त हत्या के प्रकरण में नामजद व अन्य आरोपी राहुल स्वामी व रोहित गोदारा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दलीपिया को पैसे पहुंचाने की भनक पुलिस को मिली थी जिस पर रूपयों का बण्डल लेकर बस में जाने वाले व्यक्ति का फिल्मी अंदाज में सादी वर्दी में पिछा किया जिसमें सरदारशहर थाना एवं भानीपुरा पुलिस थाने की टीम ने श्रीगंगानगर तक पिछा किया और रूपये ले जा रहे व्यक्ति को दबोचा जिसने आगे रूपये लेने वालों को फोन किया और वहां आने वाले को पकड़ कर दलीप से वार्ता करने पर पत्ता चला की दलीप हरियाणा के सरसा में दिनेश गोदारा के मकान में छिपा हुआ है जिस पर थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा की टीम ने जाकर मकान की घेराबन्दी की। देर रात तक जब दलीप वहां से नहीं निकला तो कांस्टेबल धनराज ने हिम्मत करके मकान पर चढ़ा और दलीप को धरदबोचा।