कोरोना पाॅजीटिव की संख्या हुई 3786, स्वस्थ हो चुके हैं 3150
सीकर, जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्राण का कार्य लगातार किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी ने बताया कि गुरूवार को 52 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 46 व्यक्ति स्वस्थ होने पर घर पहुंचे हैं। नीमकाथाना सब जेल में गुरूवार को 13 बंदी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
- ये हैं आज के पाॅजीटिव का ब्लाॅकवार रिपोर्ट कार्ड
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चौधरी ने बताया कि गुरूवार को सीकर शहर में 13, फतेहपुर ब्लाॅक में छह, खण्डेला क्षेत्रा में तीन, लक्ष्मणगढ़ ब्लाॅक में चार, नीमकाथाना क्षेत्रा में 16, पिपराली और श्रीमाधोपुर में एक-एक तथा दांता ब्लाॅक में आठ नए व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। सीएमएचओ डाॅ चैधरी ने बताया कि संबंधित क्षेत्रा में कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। जिले में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या बढकर 3786 हो गई है। इनमें से 3150 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 610 व्यक्ति उपचाराधीन है। - अब तक हुई 84 हजार से अधिक सैम्पलो की जांच
विभाग की ओर से अब तक 84 हजार 3 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 79 हजार 268 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। श्री कल्याण मेडिकल काॅलेज की कोविड लैब में गुरूवार को 386 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें से 334 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। गुरूवार को लिए गए 393 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 83.20 प्रतिशत है।