एक मशीन को किया सील
सीकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के चार सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ हर्षल चौधरी ने अतिरिक्त लेखाधिकारी बजरंग बगड़िया व जिला पीसीपीएनटीडी समन्वयक नंदलाल पूनिया के साथ लक्ष्मणगढ़ में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुन्दडा नर्सिंग होम के सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया और संचालक के प्रार्थना पर मशीन को सील किया। इसके अलावा उन्होंने डाॅ नेहा अल्टा साउण्ड सेंटर, चैधरी अल्टा साउण्ड सेंटर, जोशी सोनोग्राफी सेंटर लक्ष्मणगढ का निरीक्षण कर एक्टिव टैकर, जीपीएस का जायजा लिया। वहीं जिन गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी सेंटरों की गई थी, उनसे फोन पर वार्ता कर जानकारी ली।