झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के निर्देश पर मंगलवार को मंडेला में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया । सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि व्यापार मंडल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही बनाए गए शिविर में आए हुए व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों एवं उपबंदुओ की जानकारी दी गई। डॉ डांगी ने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन के 45 आवेदन तथा लाइसेंस के 7 आवेदन प्राप्त हुए इनमें सभी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन को मौके पर ही जारी कर संबंधित खाद्य कारोबार करता को वितरित किया, साथ ही आए सभी व्यापारियों को अंग दान के लिए जागरूक किया ओर स्वेच्छा से अंग दान करने को समझाया गया साथ ही मिलेट्स की उपयोगिता पर समझाया गया कि मोटा अनाज स्वस्थ के लिए अतिआवश्यक है ओर अपने भोजन मे शामिल करने हेतु प्रेरित किया। इस केम्प में व्यापार मंडल के अनेक व्यापारी उपस्थित थे। कैंप में एफएसओ महेन्द्र मेहनतकश और सहायक कर्मचारी कमल वर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।