जांच के लिए छह सैम्पल लिए
सीकर, दिवाली पर लोगों को शुद्ध और ताजा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध हो और मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू किए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को नीमकाथाना क्षेत्र में कार्रवाई की।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर डाॅ अमित यादव के निर्देशन में नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जांच दल ने नीमकाथाना शहर में खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिए। टीम ने नयाबास रोड नीमकाथाना स्थित श्री श्याम मिष्ठान भण्डार के यहां से मावा की बर्फी, रेलवे स्टेशन के पास सैनी मिष्ठान भण्डार के यहां से काजू कतली, कपिल मण्डी स्थित बालाजी स्वीट्स के यहां से पनीर, गोविन्द मिष्ठान भण्डार के यहां से मावा का पेडा, विनायक रेस्टोरेंट के यहां से बेसन की चक्की, श्री भवानी मार्केटिंग के यहां से नमकीन का सैम्पल लिया गया। इसके अलावा सैनी रसगुल्ला भण्डार के यहां से अवधि पार 55 किलोग्राम रसगुल्ला, विनायक रेस्टोरेंट के यहां से 10 नग सेंडविच और श्री भवानी मार्केटिंग के यहां से पांच किलोग्राम खराब नमकीन नष्ट करवाई गई। इसके अलावा बाट माप तोल विभाग के अधिकारियों ने पांच प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और असत्यापित काटे व पैकिंग लाइसेंस नहीं होने के कारण 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। जांच दल में नीमकाथाना के नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद, एसएफएसओ मदन लाल बाजिया, महमूद अली, प्रशिक्षु खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र यादव, विधिक माप अधिकारी गणेश योगी आदि शामिल थे। सभी सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।