बाय से पचार की
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] पचार में लगातार नेताओं की जबानों और मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली हेमामालिनी के नाम से प्रसिद्ध बाय से पचार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की हेमामालिनी सड़क का लोकार्पण मंगलवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पूर्व विधायक हरीश कुमावत, प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, जिला महामंत्री प्रभुसिंह गोगावास, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनाथ सिंह शेखावत, भाजपा नेता पवन पुजारी, प्रभारी गोविंदराम बिजारणियां सहित भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया। इस मौके पर सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया। आयोजित सड़क लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में भाजपा मंडल बाय से जुड़े शक्ति संयोजक व बूथ कार्यकर्ताओं का भी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीकर सांसद को जनसमस्याओं का ज्ञापन भी दिया जिनमें राजस्व गांव हनुमान नगर पंचायत मुख्यालय से सड़क बनवाने के लिए पंचायत मुख्यालय से लिखमा का बास सीमा तक एवं पंचायत मुख्यालय से नाडा चारणवास जाने वाली सड़क की मांग की।
सांसद ने की घोषणा
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने 5 लाख रुपए की लागत से श्री ब्रह्मचारी नेमीचंद गंगवार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रार्थना स्थल पर टीनशेड लगाने की घोषणा की।
राजस्थान सरकार ने केवल योजनाओं के नाम बदले
सीकर जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने मंच के माध्यम से बताया कि वर्तमान राजस्थान सरकार पूर्व भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का नाम बदलने का काम ही कर रही हैं। सरकार को आम जनता की भलाई के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर दांतारामगढ़ प्रधान गेंद कंवर, जिला परिषद सदस्य मंजू रणवां, उपप्रधान सुशीला कुमावत, पंचायत समिति सदस्य निधि कंवर, एडवोकेट राजेश चेजारा, सरपंच राहुल कुमावत, राजेंद्र सिंह भारीजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमन वर्मा, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, मंडल अध्यक्ष केदार जांगिड़, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता गजानंद रणवां, जितेंद्र सिंह मंडा, विजय बधाला, शक्तिसिंह अलोदा, कालूराम धायल, प्रभु कुमावत, ताराचंद जालुण्ड, अरविन्द कुमावत, हरिकिशन मेघवाल, बीएल चक सहित भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ता व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।