डाईट प्राचार्य रमेशचन्द पूनियां ने बताया
चूरू, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) द्वारा इस वर्ष आठवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जायेगी। कक्षा 8 व कक्षा 5 की वर्ष 2020 में आयोजित होेेने वाली परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा अंतिम तिथि 20 दिसम्बर, 2019 है। डाईट प्राचार्य रमेशचन्द पूनियां ने बताया कि राजकीय विद्यालयों/ राजकीय संस्कृत विद्यालयों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल जबकि निजी विद्यालयों/ मदरसों के संस्था प्रधान पी.एस.पी. पोर्टल के अपने विद्यालय लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करवायेगें। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 8 एवं कक्षा 5 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की वांछित सूचनाएं सम्बन्धित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के मुताबिक शत प्रतिशत सही है। विद्यार्थी का विवरण सही होने पर ही आवेदन को पूर्ण किया जाना है। संशोधन की स्थिति में सम्बन्धित मॉडयूल में संशोधन कर के ही आवेदन किया जाना है। यदि विवरण सही हो तो परीक्षार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें। प्री- व्यू टैब द्वारा संस्था के मूल अभिलेख में प्रविष्ठ सूचनाओं से परीक्षार्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान करने के बाद ही फाइनली सबमिट करें। किसी भी आवेदन पत्र की हार्डकॉपी प्रेषित नहीं की जानी है।