चुरूताजा खबर

फिल्म निर्देशक आशुतोष गौरीकर का पुतला फूका

फिल्म पानीपत के विरोध में

सुजानगढ़, फिल्म पानीपत के विरोध में जाट समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान गणपति मंदिर के चौक पर लोगों ने फिल्म निदेशक आशुतोष गौरीकर का पुतला फूंककर काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए फिल्म पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान लोगों ने बताया कि फिल्म निर्माण या मनोरंजन के नाम पर इतिहास से छेड़छाड़ कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं पुतला दहन के बाद सभी लोग नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर पुलिसकर्मियों ने सभी प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोका तो लोग पुलिस से भी उलझ गये और सभी प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में जबरन प्रवेश करते हुए नारेबाजी की। वहीं एसडीएम रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपते हुए भीमसिंह आर्य, रामनाराययण रूलाणिया, पीथाराम ज्याणी, विश्वजीत कस्वा, छोटूराम खिचड़ आदि ने बताया कि जिस तरीके से फिल्म में महाराजा सूरजमल के जीवन चरित्र के चित्रण में इतिहास से उलट चीजें बताई गई हैं, वो कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लोगों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की। जिस पर उपखंड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं प्रदर्शन के दौरान मदनलाल गुलेरिया, हरीसिंह, बनवारीलाल कुलहरी, अखाराज जानू, महेंद्र गुलेरिया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button