लम्बे समय से विभागों पर कुंडली मार कर बैठे अधिकारियो को जिले से विदा करने की उठी मांग
आज झुंझुनू जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र के सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की। जिसमें जिले के आला अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं जनता की सुनवाई में जनप्रतिनिधि शुरू से तो नदारद ही दिखाई दिए लेकिन घंटो बाद तक किस्तों में हमारे जन प्रतिनिधियों ने शिरकत की। खेतड़ी विधायक एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस डॉ जितेंद्र सिंह 3 :07 मिनट पर ,जिला प्रमुख सुमन रायला 3:17 पर, वही सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया 3:36 पर पहुंचे। वही जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए हुए पीड़ित लोगों ने अपनी गुहार लगाई। जिसमें गुहार लगाने वालों में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी भी देखे गए। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे भगवानाराम सैनी उदयपुरवाटी नगरपालिका का मामला लेकर पहुंचे। वही लोगों में यह सुबगुबाहट भी देखी गई कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। जिले के खेतड़ी नगर के सुभाष मार्केट के लोगों ने अपनी बिजली कनेक्शन को लेकर समस्या प्रभारी मंत्री के सामने रखी जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 से शाम 5:00 बजे तक उनकी बिजली काट दी जाती है जो कि वर्तमान में कॉपर प्लांट की तरफ से उनको मिल रही है। वहीं उन्होंने उन्होंने बताया कि कॉपर प्लांट से जो उनको बिजली मिल रही है वह 12 रु प्रति यूनिट के ले रहे हैं इसलिए उन्होंने राजस्थान सरकार से बिजली कनेक्शन देने की गुहार लगाई। खेतड़ी से आये प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने प्रभारी मंत्री को कहा कि यदि आज भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तो कभी होगी भी नहीं। वही अशोक भालोठिया हाल निवासी झुंझुनू बगड़ थाने की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे उन्होंने बताया कि उनकी बहन सरकारी टीचर है जो कि विधवा भी है वह लांबा गोठड़ा में रहती है उसके घर पर दो-तीन बार चोरी हो चुकी है। थाने में जाते हैं तो चोरी की घटना होने से ही मना कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 2लाख 45 हजार नगद व गहने चोरों ने चुरा लिए। बगड़ एसएचओ पर उन्होंने सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री ने उन्हें 3 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वहीं जिला परिवहन कार्यालय में पांच साल से अधिक समय से बैठे हुए अधिकारियो की शिकायत भी प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा से की गई। साथ ही इन लोगों ने आरोप लगाया कि जिले के कई विभागों में अधिकारी लंबे समय से कुंडली मारकर बैठे हैं। उन्हें भी जिले से रुखसत करने की मांग की गई। वही पत्रकारों से वार्ता में प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि जो भी अधिकारी जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेगा वह यहाँ नहीं रहेगा।