3 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस की संख्या 30
सीकर,कोरोना वायरस का खतरा बकरार है। सतर्कता ही बचाव का उपाय है। जिले में शनिवार को 6 नए पॉजीटिव केस आए हैं। वहीं एक्टिव केस 30 है और 3 पूर्व कोरोना संक्रमित रोगी स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सीकर शहर में एक, कूदन क्षेत्र में एक, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में दो और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में भी दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इनमें से एक रैण्डम सैम्पलिंग में पॉजीटिव आया है और पांच लक्ष्णात्मक है। जिले में अब तक 4 लाख 21 हजार 115 सैम्पल लिए गए। इनमें से 38 हजार 423 कोरोना संक्रमित आए और 38 हजार 27 स्वास्थ्य हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 71 हजार 150 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7 हजार 428 पॉजिटिव आए है और 63 हजार 531 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। शनिवार कोे 253 सैम्पल लिए गए। 191 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।