बबाई से
खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)। श्याम मित्र मंडल बबाई से 28 वीं पदयात्रा आज प्रातः सेढ वाले हनुमान मंदिर से मित्र मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट हिमांशु शर्मा के सानिध्य में खाटूधाम रवाना हुई । हनुमान मंदिर पर प्रातः 5 बजे पंडित शंकर मिश्रा के द्वारा 52 निशानों की पुजा करवाई गई । तथा सभी भक्तों ने मिलकर बाबा श्याम की आरती की । तथा मंडल के संयोजक उमेश गुप्ता ने सभी भक्तों प्रसाद बांटा । तथा सभी पदयात्री बाबा का निशान लेकर रवाना हुए । इस समारोह में ग्रामवासी व श्याम भक्त डीजे की धुन पर नांचते हुये बाबा के जयकारे के साथ निशान लेकर चले । रास्ते में जगह – जगह भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई तथा श्याम प्रेमी डीजे की धुन पर जमकर नाचे । तथा श्याम भक्तों को बबाई सीमा तक विदा किया । इस अवसर पर उमेश गुप्ता , सुशील मावंडिया , मनीष सोनी , दीपक पंडा , राकेश मावंडिया , रोनक पंसारी , बंटी सैनी , गणेश सैन , बडाऊ से विष्णु , मनीष , शिवराज सिंह , विकास , महेंद्र शर्मा पपुरना से मोतीलाल , मुकेश मावंडिया , चेतराम गुर्जर , पवन मावंडिया , राकेश चौधरी , शुभम मावंडिया , विपुल मावंडिया , गणेश पटवारी , मोनू पंवार । अशोक पंसारी , विनोद पंसारी , नंदु पटवारी एडवोकेट बजरंग लाल , इंद्राज सिराधना , सहित सैकडों श्याम भक्त मोजूद रहे ।